Palamu Crime News : पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
इसे लेकर थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने ही गांव के तीन युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी है। आवेदन में युवती ने बताया है कि कुछ दिन पहले तीनों आरोपियों ने उसे घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका अश्लील वीडियो बना लिया।
इसके बाद आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल करते रहे और डरा कर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी और वीडियो वायरल कर देने की बात कही जाती थी।
इस मामले में महिला थाना प्रभारी मुन्नी कुमारी ने बताया कि युवती के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गयी है। घटना में शामिल एक आरोपी गुलाम जिलानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।