Jharkhand police jawan accused of sexual harassment: बुधवार को बोकारो में आयोजित जन शिकायत समाधान शिविर में बाधगोड़ा निवासी एक महिला ने अपने पुलिसकर्मी पति मुकेश कुमार रजवार पर गंभीर आरोप लगाए।
IG डॉ. एस. माइकल राज की मौजूदगी में आयोजित इस शिविर में महिला ने अपनी आपबीती सुनाई, जिसमें यौन शोषण, दहेज प्रताड़ना और मारपीट के आरोप शामिल हैं।
फेसबुक दोस्ती से शुरू हुई कहानी
महिला ने बताया कि 2018 में फेसबुक के जरिए उनकी दोस्ती रामगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी मुकेश कुमार रजवार से हुई। मुकेश ने शादी का वादा कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब शादी की बात आई तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद महिला ने 3 अगस्त 2020 को पिंड्राजोरा थाने में मुकेश के खिलाफ केस दर्ज कराया।
केस से बचने के लिए मंदिर में शादी
महिला के अनुसार, केस से बचने के लिए मुकेश ने 5 अगस्त 2020 को मंदिर में उनसे शादी कर ली। शादी के बाद मुकेश ने केस वापस लेने का दबाव बनाया। महिला का आरोप है कि उसे चास में एक घर के कमरे में बंद रखा गया, जहां उसे खाना-पीना तो दिया जाता था, लेकिन पत्नी का दर्जा नहीं मिला। दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसमें मारपीट भी शामिल थी।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शिविर में मौजूद IG डॉ. एस. माइकल राज और अन्य उच्च अधिकारियों ने मामले की गहन जांच और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। महिला की शिकायत को औपचारिक रूप से दर्ज कर लिया गया है, और पुलिसकर्मी के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जाने की बात कही गई है।