Criminals shot the owner: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा- डुमरा मुख्य मार्ग पर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को गोली मार दी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों द्वारा गम्भीर रूप से घायल संजय को उठाकर कांड्रा थाना पहुंचाया गया। पुलिस उन्हें लेकर इलाज के लिए TMH ले गई है जहां उसकी स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि संजय को दो गोलियां लगी है। एक पैर में और एक जांघ में गोली लगी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही कुछ बताना संभव है। कांड्रा में दिनदहाड़े इस तरह की घटना से लोगों में भय का माहौल है।
इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि कांड्रा में पिछले दिनों भी दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। उसमें से एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है जबकि अन्य अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।