रांची में साइबर टेरर, न ATM का पिन पूछा, न ली कोई अन्य डिटेल और आर्मी जवान के खाते से उड़ा लिये 46 हजार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची में साइबर अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला नामकुम स्थित आर्मी कैंट के जवान संतोष कुमार से जुड़ा है।

जहां साइबर अपराधियों ने न एटीएम का पिन पूछा न कोई अन्य डिटेल ही ली और जवान के खाते से 46 हजार रुपए की निकासी कर ली।

क्लोन एटीएम के जरिए इस अवैध निकासी की जानकारी संतोष को तब मिली, जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया।

जब वे अपने बैंक शाखा पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि चुटिया के स्टेशन रोड स्थित एटीएम से रुपए की निकासी कर ली गई है।

इसके बाद वे चुटिया थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे करते हैं एटीएम कार्ड की क्लोनिंग

स्किमर के जरिए जालसाज एटीएम कार्ड का क्लोन बना लेते हैं और खाते से पैसा निकाल लेते हैं। स्कीमर एक ऐसी डिवाइस होती जो एटीएम मशीन में जहां कार्ड लगता हैं, वहां लगा दी जाती है।

इससे जब कोई पैसे निकालने आता है तो उसे पता ही नहीं होता कि यहां स्कीमर लगा हुआ है।

दरअसल, यह डिवाइस उसी जगह में फिट हो जाती है जहां कार्ड लगता है।

जब कोई इसमें कार्ड लगाता है तो यह कार्ड का डेटा कॉपी कर लेती है और फिर जालसाज उसी डेटा का दूसरा कार्ड बनाकर उससे पैसे निकाल लेते हैं।

वहीं, साइबर अपराधी एटीएम में एक कैमरा भी लगाते हैं जिस कैमरे में वह पासवर्ड रिकॉर्ड करते हैं।

दरअसल, वह कैमरा ऐसी जगह लगाते हैं जहां से पासवर्ड आसानी से रिकॉर्ड किया जा सके।

वारदात को अंजाम देने के समय इस गिरोह के सदस्य एटीएम से पैसे निकालने के बहाने एटीएम मशीन के आसपास ही खड़े रहते हैं।

Share This Article