झारखंड

रांची के हरमू में रहने वाले सुधाकर समल के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाये 1.22 लाख रुपए

रांची: रांची में साइबर अपराधी लगातार लोगों के खातों में सेंध लगा रहे हैं।

एक के बाद एक मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। हरमू हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले सुधाकर समल के खाते से क्लोन एटीएम के जरिए 1.22 लाख रुपये उड़ा लिया गया।

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग

सुधाकर ने बताया कि उन्हें ना कॉल करके खाते की जानकारी ली गई न ही ओटीपी की जानकारी ली गई। आशंका जताई जा रही है कि क्लोन एटीएम  तैयार कर उनके खाते से रुपये उड़ाए गए हैं।

इस मामले में सुधाकर समल ने अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

इसमें बताया है कि उनका खाता एचडीएफसी रातू रोड शाखा में पिछले 6 वर्ष से संचालित है।

उनके अकाउंट से अचानक रुपये गायब हो गए। उन्होंने पुलिस को बैंक स्टेटमेंट भी उपलब्ध कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker