ओरमांझी में युवती ने लॉज में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मेदांता अस्पताल में करती थी कर्मी

दोपहर 3 बजे साजेब अपने एक दोस्त के साथ वापस आया और दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। साजेब ने केयरटेकर पिंटू सिंह को बुलाया और बताया कि कमरा अंदर से बंद है। दरवाजा तोड़ने पर युवती लाल दुपट्टे से पंखे पर लटकी मिली। उसे तुरंत मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Digital News
2 Min Read

In Ormanjhi, a girl committed suicide by hanging herself in a lodge: ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटुप गांव में कुमार लॉज के कमरा नंबर 5 में सोमवार, 14 अप्रैल 2025 को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती मेदांता अस्पताल के कॉल सेंटर में काम करती थी। सूचना मिलने पर टीओपी प्रभारी सतीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस और लॉज के केयरटेकर पिंटू सिंह के अनुसार, मेदांता अस्पताल में काम करने वाला साजेब हनीप जनवरी 2025 से लॉज के कमरा नंबर 5 में रह रहा था। युवती कभी-कभी दिन में साजेब के लिए टिफिन लेकर आती थी। लॉज में आने पर केयरटेकर ने उसकी ID अपने पास रख ली थी। सोमवार सुबह 8 बजे युवती लॉज आई, तब साजेब अपने कमरे में था। साजेब सुबह 10:30 बजे मेदांता अस्पताल ड्यूटी के लिए निकल गया। दोपहर 3 बजे साजेब अपने एक दोस्त के साथ वापस आया और दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। साजेब ने केयरटेकर पिंटू सिंह को बुलाया और बताया कि कमरा अंदर से बंद है। दरवाजा तोड़ने पर युवती लाल दुपट्टे से पंखे पर लटकी मिली। उसे तुरंत मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share This Article