किस्टो दास हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार

SDPO ने बताया कि पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त पत्थर और पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि हत्याकांड के अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी और गहन अनुसंधान के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन और अभियुक्तों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

News Post
2 Min Read

Kisto Das Murder case: खूंटी थाना क्षेत्र के चालम बरटोली गांव में गत चार अप्रैल को किस्टो दास मुंडू नामक युवक की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। हत्या के तीन आरोपितों अब्राहम समद (24) , मंगरा मुंडा (22 ) और रोशन सांगा (20) शामिल हैं। यह जानकारी खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (Sub Divisional Police Officer) वरुण रजक ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

SDPO ने बताया कि पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त पत्थर और पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि हत्याकांड के अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी और गहन अनुसंधान के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन और अभियुक्तों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

SDPO ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने हत्याकांड में अपने संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि मामूली विवाद और गाली गलौज के कारण नशे की हालत में किस्तोदास मुंडू की हत्या की गई थी।

छापेमारी दल में खूंटी के थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मोहन कुमार, अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, खूंटी थाना के एक SI मणिदीप और अड़की थाना के एसआई रौशन खाखा के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Share This Article