Three arrested for stealing from BSL plant in Bokaro: बोकारो प्लांट में चोरी करते हुए तीन चोरों को चोरी करते हुए CISF ने गिरफ्तार किया है। CISF अंबुश में तैनात जवान के अनुसार सेंटर प्लांट के बैक साइड में कुछ लोगों को देखा गया , जिसके बाद CISF जवान ने PCR को सूचना दी जिसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर तीन चोर धोबी मुहल्ला सेक्टर वन निवासी अनिल कुमार (24) , बालीडीह निवासी अटल यादव (55 ), बसंती मोड़ निवासी अमन डोम (20 ) को CISF ने गिरफ्तार किया है।
मौके से चोरो की ओर से काटे गए स्क्रैप कॉपर, कटिंग टूल्स आदी को जब्त किया गया। इसका बाजार मूल्य 50 से 60 हजार की बताई जा रही है। सभी चोरों को गिरफ्तार कर CISF माराफारी थाना लेकर आई। माराफारी थाना ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए सभी को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई हैं।