रांची: मांडर थाना क्षेत्र के कंजिया पिपर टोली गांव स्थित एक निर्माणाधीन मकान से प्रेमी जोड़े का गुरुवार को शव बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक सचिव खलखो और युवती शोभा खलखो दोनों कंजिया गांव के ही रहने वाले थे।
दोनों के बीच पिछले तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों पिछले दो दिनों से घर से फरार थे।
युवक का शव फंदे से लटकता मिला जबकि युवती जमीन पर पड़ी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।