रांची : एक युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवती ने इस मामले में विजय महतो नाम के युवक के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक, युवती टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के चतरा भंडारटोली की रहनेवाली है। उसने स्थानीय विजय महतो पर छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए टाटीसिल्वे थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
युवती ने पुलिस को बताया है कि वह शाम को अपना मोबाइल फोन बनवाने के लिए टाटीसिल्वे बाजार जा रही थी।
उसी दौरान विजय ने उसे अकेली देखकर उसकी बांह पकड़ ली और छेड़खानी करने लगा। उसकी इस हरकत का विरोध करने पर विजय अश्लील हरकत करने लगा और उसके साथ मारपीट भी की। इस दौरान उसने युवती के कपड़े भी फाड़ दिये।
युवती
युवती का कहना है कि वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी और अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया।
इसके बाद परिजन टाटीसिल्वे थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी। थानेदार महेंद्र करमाली ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।