रांची के युवक ने बिहार में रेलवे ट्रैक को उड़ाने की दी धमकी, गिरफ्तार

Newswrap
1 Min Read

Patna : रेलवे ट्रैक को उड़ाने की धमकी देनेवाले बादल लोढ़ा को Patna Rail Police ने गिरफ्तार किया है। बादल मानसिक रूप से बीमार है। वह सिल्ली का रहने वाला है। बादल ने Patna AIMS के लाइजनिंग सिक्युरिटी अफसर के मोबाइल पर 31 जनवरी की रात 10 बजे कॉल कर धमकी दी थी कि Railway Track को उड़ा दिया जायेगा।

लाइजनिंग सिक्युरिटी अफसर ने इसकी जानकारी पटना रेल पुलिस को दी। रेल पुलिस ने मोबाइल नंबर का Detail निकाला, तो पता चला कि यह नंबर धर्मेश का है। Dharmesh ने बताया कि उसने यह नंबर मानसिक रूप से बीमार अपने भाई बादल व मां को बातचीत करने के लिए दे रखा है।

उसके बाद पुलिस बादल को पकड़ कर पटना ले गई। रेल SP AS Thakur ने बताया कि बादल मानसिक रूप से बीमार है। धर्मेश ने यह सिम रांची के Chutia के पते पर लिया था। पटना रेल पुलिस ने Jharkhand Rail Police से संपर्क किया और आरोपी को गिरफ्तार किया।

Share This Article