रांची: खलारी थाना पुलिस (Khalari Thana Police) ने देशी पिस्टल (Pistol) के साथ ब्रजेश सिंह उर्फ राजा सिंह को गिरफ्तार (Arrest) किया है। वह खलारी के महावीर नगर का रहने वाला है।
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सरहुल जुलूस में शामिल एक व्यक्ति अपने कमर में पिस्टल खोसकर जुलूस के साथ घूम रहा है। जो किसी घटना को अंजाम दे सकता है।
पुलिस उसके साथियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही
सूचना के बाद थाना प्रभारी फरीद आलम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते उक्त स्थान पर पहुंचकर जांच के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा।
पूछताछ के क्रम में ब्रजेश सिंह (Brajesh Singh) ने बताया कि वह अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले थे। लेकिन वह पकड़ा गया। उसके अन्य साथी भाग गये।
पुलिस उसके साथियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी (Raid) कर रही है। इसके खिलाफ पूर्व से खलारी, मैक्लुस्कीगंज और चान्हो में मामला दर्ज है।