रांची : बेड़ो थाना पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के नाम मुमताज अंसारी है। इसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया है।
एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची लोहरदगा रोड में ग्राम कराजी के समीप दो व्यक्ति एक साथ हाथ में हथियार लेकर रोड में आने वाले राहगीरों को दिखा कर भयभीत कर रहे हैं।
सूचना के बाद बेड़ो डीएसपी रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम कार्रवाई करते हुए कराजी गांव पहुंची तो दो युवक भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस टीम ने घेरकर पकड़ने का प्रयास किया, जिसमें एक व्यक्ति पकड़ा गया और एक व्यक्ति भागने में सफल रहा।
पकड़े गए व्यक्ति के पास से हथियार और गोली बरामद किया गया।
पूछताछ में पकड़े गए अपराधी ने फरार अपराधी के नाम सहवान अंसारी बताया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।