रांची जिला स्कूल के पास हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: कोतवाली थाना पुलिस ने हथियार के साथ रोहित सिंह (Rohit Singh) उर्फ ठेकुआ को गिरफ्तार किया है। वह सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रातू रोड में रहता था ।

वह मूल रूप से ठाकुर गांव का रहने वाला है। थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद चौक स्थित जिला स्कूल (Zila School) के पास एक अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार लेकर घूम रहा है।

एक देशी कट्टा बरामद किया गया

सूचना के बाद पुलिस अवर निरीक्षक चिंटू कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी (Raid) के क्रम में पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगा पुलिस टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ा।

इसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत (Judicial custody) में जेल भेज दिया गया।

Share This Article