रांची पुंदाग से अपराध की योजना बनाते पिस्टल के साथ अपराधी को गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: पुंदाग ओपी पुलिस ने दो पिस्टल (Pistol) के साथ अपराधी राजकुमार साहू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी इसी थाना क्षेत्र के ढीपाटोली का रहने वाला है।

पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार (Vivek Kumar) ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी राजकुमार साहू को ढीपाटोली में गुरुवार की देर रात अपराध की योजना बनाते समय पकड़ा गया। जब उसकी तालाशी ली गई तो एक पिस्टल और सात गोलियां मिलीं।

अपराधी हत्या मामले में जा चुका है जेल

पूछताछ के बाद उसके घर पर छापामारी की गई और एक कमरे में संदूक में रखी एक और पिस्टल बरामद की गई। थानेदार ने बताया कि वह पूर्व में गुमला में एक व्यक्ति की हत्या मामले (Murder Case) में जेल जा चुका है।

बताया गया कि वह कुछ अपराधियों के संगठित गिरोह का सदस्य है। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों (Criminals) के संबंध में छानबीन कर रही है। इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया।

TAGGED:
Share This Article