ट्रेडिंग के नाम पर 14.15 लाख की ठगी करने वाला अपराधी गिरफ्तार

News Update
1 Min Read

Trading Fraud : ट्रेडिंग के नाम पर 14.15 लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी (Cyber Criminal) CID की साइबर सेल के हत्थे चढ़ चुका है। गिरफ्तार आरोपी जमशेदपुर निवासी इंद्रजीत सिंह।

मिली के अनुसार इंद्रजीत सिंह Telegram के माध्यम से कई लोगों को Call करता था और ऑनलाइन ट्रेडिंग की जानकारी देकर ठगी कर रहा था।

इस संबंध में CID ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साइबर अपराधी ने वादी को Telegram पर विभिन्न फ़ोन नंबर के माध्यम से संपर्क किया।

झांसा में लेने के लिए अकाउंट में कुछ पैसे डाले गये

जिसमें उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग से संबंधित जानकारी को साझा किया। इसके बाद उन्हें एक अन्य टेलीग्राम प्रोफाइल से संपर्क कर एक बेवसाइट का लिंक भेजा और इसमें अपना ID बनाने को बोला गया।

ट्रेडिंग से संबंधित निवेश करने के लिए इन्हें विभिन्न बैंक खाताओं में पैसे डालने को बोला गया। शुरू में झांसा में लेने के लिए इनके अकाउंट में कुछ पैसे डाले गये, परंतु बाद में पैसे डालना बंद कर दिया गया और इस तरह से इनसे कुल 14.15 लाख रूपया साइबर ठगी (Cyber Fraud) कर लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article