दिनदहाड़े एक लाख 40 हजार लूटकर फरार हो गए अपराधी, स्कूटी से जा रहे थे दंपती

घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: शुक्रवार को गिरिडीह (Giridih) शहर के नगर थाना क्षेत्र के नटराज चौक के समीप बैंक से पैसे निकालकर आ रहे दंपती से दिनदहाड़े अपराधियों ने एक लाख 40 हजार रुपए लूटकर(loot case) फरार हो गए।

घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस बैंक में लगे cctv footage को खंगाल रही है।

छीन लिया पैसे से भरा बैग

बताया जाता है कि कोडरमा के मरकच्चो निवासी सुरेश प्रसाद यादव अपनी पत्नी के साथ मकतपुर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया से रुपए निकाल कर स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने पैसे से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

Share This Article