Ranchi Crime News: झारखंड की राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने एक जूता दुकानदार भूपेश साहू पर जानलेवा हमला कर दिया।
गुरुवार शाम रवि स्टील के पास यह घटना घटी, जहां अज्ञात हमलावरों ने उनका गला धारदार हथियार से काट दिया और मौके से फरार हो गए।
भीड़ के बीच अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
हमले के दौरान घटनास्थल पर सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था और वहां काफी भीड़ जमा थी। इसके बावजूद अपराधियों ने बेखौफ होकर हमला किया और आसानी से फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया और आसपास के दुकानदार डर के मारे अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।
बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भूपेश साहू अपनी दुकान में बैठे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधी वहां पहुंचे और धारदार हथियार से उनके गले पर वार कर दिया। खून से लथपथ हालत में साहू को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों की तलाश जारी
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है और हमले के पीछे की वजह तलाश रही है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश या लूटपाट की आशंका जताई जा रही है।