रांची में अपनी जमीन पर काम करा रहे शख्स से अपराधियों ने मांगी रंगदारी, पांच आरोपी गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : रांची के खरसीदाग ओपी पुलिस ने जमीन पर काम कराने के एवज में रंगदारी में पैसे मांगने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में जेम्स एक्का, महादेव कच्छप, गोपी नायक, संतोष कच्छप और सिकंदर महतो उर्फ छोटा गोप शामिल हैं। इनके पास से चार बाइक बरामद की गयी हैं।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 29 अक्टूबर को बालमोहन नायक ने खरसीदाग ओपी में शिकायत की थी कि नामकुम के खाता नंबर 4, प्लॉट नंबर 328, कुल 60 डिसमिल जमीन की साफ-सफाई और प्लॉटिंग का काम उनके भतीजा जगमोहन नायक द्वारा कराया जा रहा था।

इसी दौरान जेम्स एक्का, महादेव कच्छप, गोपी नायक, संतोष कच्छप, सिकंदर महत्व उर्फ छोटा गोप और सिकंदर महतो सहित अन्य 10 से 15 व्यक्तियों की ओर से प्लॉट पर आकर काम रुकवा दिया गया। साथ ही उनके भतीजा को धमकी दी कि प्रति डिसमिल दो लाख रुपये दीजिये, तब काम कराइयेगा, नहीं तो गोली मार देंगे।

दोबारा जमीन पर बाउंड्री वॉल की देखरेख करने के दौरान फिर से वही लोग पहुंचे और बातचीत के क्रम में एक लाख रुपये प्रति डिसमिल रंगदारी की मांग करने लगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी क्रम में आरोपियों ने निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। डर से बालमोहन नायक के भतीजे जगमोहन नायक ने आरोपियों को 45 हजार रुपये दे दिये।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि, मामले में अमर मुंडा और उसके अन्य साथी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

एसपी ने बताया कि छापामारी टीम में नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, ओपी प्रभारी बैजनाथ कुमार, राम समागत सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article