कोडरमा: तिलैया थाना अंतर्गत बिशुनपुर रोड में व्यवसायी और संवेदक के यहां अपराधी शनिवार की रात में घुसे।
हालांकि किरायेदार और व्यवसायी गिरधारी प्रसाद के जग जाने के कारण अपराधी अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके।
इस दौरान अपराधियों ने पत्थर चलाकर गिरधारी प्रसाद को घायल भी कर दिया।
जानकारी के अनुसार प्रसाद के आवास में रात्रि करीब 2 बजे के आसपास 11 की संख्या में अपराधी चहारदीवारी पार कर घुस गए।
इस दौरान अपराधियों ने एक कमरे का ताला तोड़कर उसमें कुछ देर बैठकर समय बिताया।
आवाज सुनकर किरायेदार की नींद खुली तो उन्होंने गिरधारी प्रसाद को फोन किया जो ऊपर तल्ले में रहते हैं।
वे जब बाहर निकले तो अपराधियों ने पत्थर से उनपर हमला किया ,जिससे उनकी आंख के ऊपर चोट लगी।
हल्ला होने पर सभी अपराधी भाग गए। घर में लगे सीसीटीवी में अपराधियों की संख्या और भागने की तस्वीर कैद हो गयी है।
मामले की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घायल गिरधारी प्रसाद का इलाज करवाया।
फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।