रांची टाटीसिलवे में अपराधियों ने मेडिकल दुकान में की फायरिंग

इसके बाद भागने के क्रम में एक फायरिंग कुल 2 फायरिंग की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जिले के टाटीसिलवे थाना (Tatisilwe Police Station) क्षेत्र के माया इंटरप्राइजेज मेडिकल स्टोर (Maya Enterprises Medical Store) में अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और फायरिंग (Firing) कर फरार हो गये। घटना मंगलवार देर शाम की है।

मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार अपराधी मेडिकल स्टोर पहुंचे। एक अपराधी बाइक से उतरकर मेडिकल स्टोर गया और वहां फायरिंग की।

फायरिंग की वजहा का पता नहीं चल पाया

हालांकि, फायरिंग (Firing) में किसी को गोली नहीं लगी है। इसके बाद भागने के क्रम में एक फायरिंग कुल 2 फायरिंग की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही आसपास के CCTV फुटेज को खंगाल रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । फायरिंग क्यों की गई इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article