राजधानी के हटिया की युवती का अपराधियों ने कर लिया अपहरण

News Update
1 Min Read

The girl Was Kidnapped by Criminals: राजधानी रांची में हटिया निवासी एक युवती को अपराधियों ने अपहरण (Kidnapped ) कर लिया।

युवती के पिता ने जगन्नाथपुर थाने में राज सिंघानिया, आदित्य राय, मिथलेश और श्रीकांत पर अपहरण का आरोप लगाते हुए सोमवार को केस दर्ज कराया।

ऑटो से किया अगवा

आरोप लगाया कि बेटी 15 सितंबर बहन के साथ पटेल चौक गयी थी। इसी बीच एक ऑटो आकर रुका और एक पुत्री को अपराधियों ने अगवा कर लिया।

बेटी की खोजबीन के क्रम में रात में राज नामक एक युवक उन्हें फोन किया और कहा कि उनकी पुत्री हटिया रेलवे स्टेशन पर है।

आकर उसे ले जाएं। जब वे लोग Hatiya Railway Station पहुंचे तो उनकी पुत्री नहीं थी। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article