दुमका: पालोजोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गलत नीयत से नाबालिग का अपहरण व लूटपाट करने की घटना को लेकर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।
जिसमें किशोरी के पिता कहना है कि दो मार्च की रात करीब 11: 45 बजे तीन युवक उनके घर पहुंचे।
इसमें दो युवक उसी गांव के थे तीसरा युवक दूसरे गांव का था। तीनों युवक दो बाइक से वहां पहुंचे थे।
यहां पहुंचने के बाद तीनों ने गाली गलौज करते हुए दरवाजा पीटना शुरू कर दिया।
आवाज सुनकर जब दरवाजा खोला तो उसमें से एक युवक ने गृहस्वामी की कनपटी पर रिवाल्वर तथा दूसरे युवक ने उनकी पत्नी के गले में चाकू सटा दिया।
किसी भी तरह की हलचल करने पर जान से मार देने की धमकी दी गई।
अलमारी में रखा हुआ 7,600 रुपये नकद सहित एक सोने का चेन लगभग एक भर तथा दस भर का पायल निकाल ली।
वहीं घर के अंदर सो रही नाबालिग को तीनों जबरन अपने साथ बाइक में बैठा कर फरार हो गए।