गोड्डा में बैंक कर्मी से की मोटरसाइकिल लेकर भागे अपराधी

Digital News
1 Min Read

गोड्डा: मेहरमा प्रखंड अंतर्गत पत्तीचक स्थित क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड बैंक (Credit Access Gramin Limited Bank) कंपनी के कर्मी संजय कुमार महिलाओं की ग्रुप (Group) से साप्ताहिक किस्त (Weekly Installment) की राशि की वसूली कर वापस फिरोजपुर मेहरमा बैंक कार्यालय (Firozpur Mehrma Bank Office) जा रहे थे।

तभी रास्ते में मोहम्मद खुटहरी मोड़ के निकट दो अज्ञात अपराधियों ने रोककर मारपीट की और मोटरसाइकिल (Bike) से नीचे गिरा कर गड्ढे में ले जाना चाहा।

मेहरमा थाना जाकर की शिकायत

संजय का मोबाइल और बैग छीनने का काफी प्रयास किया पर चिल्लाने एवं सामने से एक चार चक्के की गाड़ी को देख एक अपराधी भाग निकला। दूसरा अपराधी बैंक कर्मी संजय का TVS गाड़ी लेकर भाग गया।

बैंक कर्मी संजय ने बुधवार को मेहरमा थाना (Mehrama Police Station) में जाकर मामले पर शिकायत की है।

TAGGED:
Share This Article