जमशेदपुर: जिले में लूट व आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामलों के आरोपी मनीफीट निवासी पूरन चौधरी को सोनारी पुलिस ने बुधवार सुबह दोमुहानी पुल के पास से पकड़ा है।
वो छपरा से कोच बस से शहर आ रहा था। पुल के पास सोनारी पुलिस ने चेकिंग कर उसे दबोचा।
तलाशी में उसके बैग से पिस्टल व 4 गोली बरामद की है। उससे पूछताछ की जा रही है।
हथियार वो शहर में गोलमुरी के कारोबारी से रंगदारी मांगने व नहीं देने पर उसकी हत्या की नीयत से लेकर आ रहा था।
दो माह पूर्व पूरन जेल से छूटने के बाद अपने गांव छपरा गया था।
पुलिस की चेकिंग को देख पूरन चौधरी ने चाहते हुए भी बस से भाग नहीं सका। सोनारी थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।