लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत चमातू कोलियरी में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने उत्पात मचाया।
अपराधियों ने कोलियरी परिसर में लगे ट्रक में आग लगा दी, जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार रात लगभग एक बजे पांच की संख्या में अपराधी कोलियरी में हथियार के साथ आए।
तीन अपराधी एक ट्रक के पास पहुंचे और ट्रक में सो रहे चालक और उप चालक को जगाया।
अपराधियों ने दोनों को धमकी देते हुए ट्रक से उतारा और वहां से भाग जाने को कहा।
अपराधियों के डर से चालक और उप चालक वहां से भाग गए।
इसके बाद अपराधियों ने ट्रक में आग लगा दी, जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
अपराधियों के जाने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
इसके बाद पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किए। शनिवार की सुबह बालूमाथ एसपीअजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल कोलियरी पहुंचकर पूरे घटना की छानबीन आरंभ कर दी है।
वही घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है।
हालांकि यह पता नहीं चल पा रहा है कि घटना को किस संगठन ने अंजाम दिया? परंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि कोयला कारोबारियों में दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है।