गया: जिले के मानपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज (Railway overbridge) के नीचे शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक को करीब से गोली मारी गई है जिससे उसका चेहरा क्षत-विक्षत हो चुका है. सूचना के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Narayan Magadh Medical College Hospital) भेजा. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. बाइक को जब्त कर थाने लाया गया है.
युवक के पास से कुछ पैसे भी मिले
SSP हरप्रीत कौर ने बताया कि लूट नहीं, हत्या (Murder) करने की नीयत से ही अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई है.
फिलहाल बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) से मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. बताया के नंबर से पता चल रहा है कि गाड़ी नालंदा की है.
युवक के पास से कुछ पैसे भी मिले हैं। घटनास्थल के समीप और आसपास में लगे CCTV कैमरे की भी तलाश किया जा रहा है।