रांची: टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग स्थित सरला बिरला स्कूल (Sarla Birla School) के नजदीक जमीन कारोबारी अनिल यादव उर्फ कल्लू यादव (Kallu Yadav) की मेडिका में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
अपराधियों ने शुक्रवार देर शाम कल्लू यादव के सिर में गोली मारी थी। आनन-फानन में उन्हें मेडिका ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत (Death) हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार कल्लू यादव घर से कुछ ही दूरी पर स्थित होटल के बाहर बैठ कर चौमिन खा रहे थे।
इसी दौरान अपराधी ने गोली चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। टाटीसिलवे थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की जा रही है।