Dhanbad Crime News : जिले के गोविंदपुर थाना (Govindpur Police station) क्षेत्र अंतर्गत आमा घाटा में बदमाशों ने जमीन व्यवसायी कृष्णा मंडल को गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें JP अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया।
नकाबपोश अपराधियों ने चलाई गोलि
बताया जाता है कि आमा घाटा के बड़ा नवातार निवासी कृष्णा मंडल बुधवार की सुबह अपनी हार्डवेयर की दुकान खोल रहे थे।
इसी दौरान वहां पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने उनपर गोलियां चला दीं। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे मनोज हंसदा जो निर्मल हंसदा मार्केट के मालिक के भाई हैं उसके ऊपर भी अपराधियों ने फायरिंग की लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
मौके पर पहुंचे DSP हेडक्वार्टर अमर कुमार पांडे
घायल कृष्णा मंडल एक बिल्डिंग कंपनी का भी काम देखते थे। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे DSP हेडक्वार्टर अमर कुमार पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला जमीन विवाद का लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।