धनबाद: गोविंदपुर थाना अंतर्गत बीच बाजार जीटी रोड स्थित शिव शंकर ज्वेलर्स के स्टाफ का सिर रिवाल्वर की बट से फोड़कर मंगलवार की शाम अपराधियों ने जेवर लूटने की कोशिश की।
लूटने की कोशिश के क्रम में ज्वेलर्स के स्टाफ राहुल शर्मा को रिवाल्वर की बट से मारकर सर फोड़ दिया।
इसके पहले उसकी आंखों में पेपर स्प्रे मारकर आंखें बंद करने को विवश कर दिया था।
आसपास के लोगों के जुट जाने से अपराधी कुरेशी नगर की ओर भाग खड़े हुए ।
भागने के क्रम में जीटी रोड किनारे अपराधियों ने एक कट्टा फेंक दिया।
यह दुकान बीच बाजार निवासी शशि बर्मन की है। घटना के दौरान बर्मन दुकान में नहीं थे।
वह कहीं गए हुए थे और स्टाफ राहुल शर्मा दुकान संभाल रहा था। वह रंगडीह का रहने वाला है।
अपराधियों ने दुकान में प्रवेश करने के साथ ही राहुल शर्मा की आंखों पर पेपर स्प्रे कर दिया। इससे वह किसी को देख नहीं पा रहा था।
इसके बावजूद उसने जेवर लूटने का भारी विरोध किया, तब अपराधियों ने रिवाल्वर की बट से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। इससे उसका सिर फट गया ।
इस बीच हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुट गए। शिव शंकर प्रसाद बर्मन, वासुदेव बर्मन, शशि बर्मन, अभिषेक वर्मन आदि जुटे एवं जख्मी राहुल शर्मा को ओम साईं अस्पताल में दाखिल कराया।
वहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना की खबर सुनकर गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
पुलिस ज्वेलर्स के अगल-बगल के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके इस घटना से पूरे बाजार क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।