कोडरमा: बीती रात तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होने से रबी (Rabi) व गरमा फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
बारिश (Rain) की वजह से सड़कों पर भी पानी जमा हो गया जिसके कारण राहगीरों को भी आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस तरह के बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain) से किसान काफी परेशान हैं।
दूसरी बार भारी बारिश से फसलों को हुआ नुकसान
इस बारिश से गेहूं (Wheat), चना, सरसों (Mustard) व गरमा फसल भिंडी, करेला, झींगा, कद्दू, टमाटर एवं अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
इस समय गरमा फसल का अंकुर आ रहा था। दो सप्ताह पूर्व भी बारिश से अंकुर टूट गया था।
शुक्रवार की शाम हवा के साथ बारिश होने से इन फसलों को फिर से नुकसान हो गया। फसल के साथ इस समय किसान को ईख (केतारी) पेराई में भी बारिश खलल पैदा की।
ईख पेराई और गुड़ बनाने के दौरान गुड़ भट्ठा बारिश से उसके जलावन भीगने की वजह से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा।