जामताड़ा: धनतेरस और दिवाली को लेकर बाजार में भीड़ का आलम यह रहा कि किसी भी बाजार रोड से पैदल चलना मुश्किल रहा।
इसके अलावे सुभाष चौक, इंदिरा चौक, मुख्य बाजार, कायस्थपाड़ा चौक सहित अन्य इलाकों में काफी भीड़ लगी रही।
बर्तन की मांग बाजार में जबरदस्त रूप से रही। बर्तन व्यवसायी ने बताया कि धनतेरस पर पीतल के बर्त्तनों की अच्छी बिक्री हुई।
पीतल के कलश, सूप, तिकोन, टोकरी और ढ़कना की बिक्री अच्छी रही। स्टील के बर्त्तन की भी अच्छी खासी मांग धनतेरस पर रही।
बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रही। हर लोगों में खरीदारी की होड़ लगी रही। बाजार में आकलन के मुताबिक जिले में पांच करोड़ से अधिक रूपये का कारोबार हुआ।
जिसमें वाहनों पर लोगों ने अधिक रूपये खर्च किए। डेढ सौ बाईक बिके। वहीं दस ट्रैक्टर बिकने का अनुमान है।
इधर बैटरी वाले इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री हुई। मौके पर जामताड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जामताड़ा बाजार में लगभग तीन करोड़ रूपए से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है।
चांदी के सिक्के की लोगों ने खूब खरीदारी की। वाहन, इलक्ट्रॉनिक सामान, आभूषण और बर्त्तन पर व्यवसायियों ने लुभावने गिफ्ट दिये, जो बाजार के हिसाब से अच्छा रहा। इलेक्ट्रॉनिक सामानों में फ्रीज और एलईडी की खूब बिकवाली हुई।