देवघर: राजकीय श्रावणी मेला (State Shravani Fair) के पहले दिन मंगलवार को प्रातः 03:45 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। कांवरियों की कतार तड़के सुबह Q Complex तक पहुंच गयी थी।
इन शिवभक्तों (Shiva devotees) की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
अर्घा के माध्यम से कराया जा रहा जलार्पण
साथ ही रूट लाईन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं।
इसके अलावे जलार्पण के लिए कतारबद्ध कांवरियों को क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुट ओवर ब्रीज (Q Complex to Mansinghi Foot Over Breeze) होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है।