Bheed Box Office Collection Day 2 : अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भीड़’ (Bheed) कोरोना काल के उस मंजर को बयां करता है, जिसमें लोग सिर्फ बीमारी से नहीं बल्कि रोजी रोटी के खोने के दर्द से भी गुजर रहे थे।
Lock Down में मजदूरों के पलायन पर बनी ‘Bheed’ से लोग काफी उम्मीद लगा रहे थे। लग रहा था कि ये Film वाकई बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ओपनिंग डे तो खराब रहा ही, दूसरे दिन भी कुछ खास कमाई नहीं हुई।
दूसरे दिन का कलेक्शन कुछ अच्छा नहीं रहा
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर ‘भीड़’ का ओपनिंग डे बहुत निराशाजनक रही। फिल्म ने Box Office पर महज 29 लाख रुपये की कमाई की थी।
उम्मीद जताई जा रही थी कि वीकेंड पर शायद Film कमाल दिखा पाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरे दिन का Box Office Collection (Bheed Box Office Collection Day 2) भी कुछ अच्छा नहीं रहा। सैकनिक की Report के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन यानी पहले शनिवार को सिर्फ 65 लाख रुपये की कमाई की है।
कोरोना महामारी पर है भीड़ की कहानी
‘Bheed’ की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। साल 2020 में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने दुनियाभर को अपनी चपेट में ले लिया था। इसमें लाखों लोगों को अपनी जान (Life) गंवानी पड़ी। हर दिन सैकड़ों लोग अपनों को खो रहे थे।
भारत (India) में भी इस महामारी (Epidemic) ने सभी को हिलाकर रख दिया था। केसेस इतने बढ़े कि लोगों को अपने-अपने घरों में कैद कर दिया गया था।
Lock Down हुआ तो मजदूरों को दिक्कतें हुईं, रोजी रोटी छिन गई। इसलिए Lock Down में मजदूर अपने घर को निकल गए। इस दौरान उन्हें भी बहुत परेशानियां हुईं।
भीड़ की स्टार कास्ट
फिल्म की कास्टिंग बढ़िया की गई थी। लीड रोल में राजकुमार राव (Raj Kumar Rao), भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, दीया मिर्जा, संजय मिश्रा, कृतिका कामरा लीड रोल्स में हैं।