शाहीन बाग में CRPF की टुकड़ी तैनात

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम का बुलडोजर चलाने का विरोध शुरू हो गया है। कुछ लोग बुल्डोजर के आगे बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

वहीं सुरक्षा को मद्देनजर यहां केन्द्रीय रिजर्व पुलिस ब (सीआरपीएफ) की एक टुकड़ी तैनात की गई है। वहीं पुलिस बल भी भारी मात्रा में तैनात है।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता दिलीप अंबेश ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि शाहीन बाग में सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीएफ की टुकड़ी तैनात की गई है।

दिल्ली नगर निगम तिक्रमण को लेकर  एक्शन में

जिसमें 75 पुरूष जवान और 45 महिला कर्मी शामिल है।उल्लेखनीय है कि बीते एक महीने से दिल्ली नगर निगम अवैध अतिक्रमण को लेकर पूरे तरीके से एक्शन में है।

इसी को देखते हुए पिछले दिनों एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी, लेकिन इस विशेष अभियान में पुलिस सुरक्षा न मिलने के चलते कार्रवाई के ऊपर कुछ दिनों के लिए रोक लग गई थी, जिसके बाद आज से दोबारा से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम अपने कार्रवाई अभियान की शुरुआत की, लेकिन बुलजोडर के सामने लोग बैठक गये और कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाने का विरोध करने पर पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता परवेज आलम को हिरासत में लिया है।

Share This Article