CRPF महानिदेशक ने हजारीबाग 203 कोबरा बटालियन कैंप का किया दौरा

इस अभियान में शामिल जवानों और अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाने एवं उनको सम्मानित करने के लिए महानिदेशक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हजारीबाग पहुंचे थे।

News Update
2 Min Read
#image_title

रांची: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक डॉ सुजय लाल थाउसेन ने शनिवार को हजारीबाग के बरही स्थित 203 कोबरा बटालियन कैंप (Cobra Battalion Camp) का दौरा किया।

CRPF महानिदेशक ने हजारीबाग 203 कोबरा बटालियन कैंप का किया दौरा CRPF Director General visits Hazaribagh 203 Cobra Battalion Camp

इस दौरान महानिदेशक (Director General) ने चतरा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अभियान राज्य में चल रहे नक्सल (Naxal) विरोधी अभियानों के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

CRPF महानिदेशक ने हजारीबाग 203 कोबरा बटालियन कैंप का किया दौरा CRPF Director General visits Hazaribagh 203 Cobra Battalion Camp

अभियान के दौरान जवानों ने जिस साहस और समर्पण से अपनी जान की परवाह किये बिना नक्सलियों का डटकर सामना किया, यह देश सेवा की अप्रतिम मिसाल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

CRPF महानिदेशक ने हजारीबाग 203 कोबरा बटालियन कैंप का किया दौरा CRPF Director General visits Hazaribagh 203 Cobra Battalion Camp

अधिकारियों एवं जवानों को महानिदेशक डिस्क तथा प्रशंसा-पत्र भी प्रदान किये गए

महानिदेशक की ओर से अभियान में शामिल अधिकारियों और जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कुल 34 अधिकारियों एवं जवानों को महानिदेशक डिस्क तथा प्रशंसा-पत्र भी प्रदान किये गए।

CRPF महानिदेशक ने हजारीबाग 203 कोबरा बटालियन कैंप का किया दौरा CRPF Director General visits Hazaribagh 203 Cobra Battalion Camp

कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने रांची में झारखंड के पुलिस महानिदेशक से औपचारिक मुलाकात (Formal Meeting) की। इस दौरान राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों की रूपरेखा तथा वर्तमान नक्सल परिदृश्य पर चर्चा की गई।

CRPF महानिदेशक ने हजारीबाग 203 कोबरा बटालियन कैंप का किया दौरा CRPF Director General visits Hazaribagh 203 Cobra Battalion Camp

उल्लेखनीय है कि हाल ही में चतरा जिले के लावालौंग थानान्तर्गत नौडिहा जंगल में नक्सलियों तथा 203 Cobra Battalion के जवानों से मुठभेड़ में दो सैक सदस्यों सहित कुल पांच नक्सली मारे गए थे।

इस दौरान काफी मात्रा में स्वचालित हथियार, गोलियां और माओवादियों (Maoists) की अन्य सामग्री बरामद की गई थी।

CRPF महानिदेशक ने हजारीबाग 203 कोबरा बटालियन कैंप का किया दौरा CRPF Director General visits Hazaribagh 203 Cobra Battalion Camp

इस अभियान में शामिल जवानों और अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाने एवं उनको सम्मानित करने के लिए महानिदेशक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हजारीबाग पहुंचे थे।

Share This Article