झारखंड चुरचू में CRPF के खोजी कुत्ते पीटर ने जंगल से 7 किलो आईडी और डेटोनेटर किया बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: चुरचू प्रखंड के सीआरपीएफ CRPF 22 बटालियन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया गया।

कमांडेंट आरके सिंह के निर्देश पर सहायक कमांडेंट चुरचू मनोज कुमार सिंह टीम के साथ गांव हरली टोला डुमर्दिहा के जंगल में सीआरपीएफ के खोजी कुत्ते पीटर को एक बैग मिला।

मन की बात' में PM ने इन खास 2 कुत्तों का किया जिक्र, कहा-देश की रक्षा के लिए अपना कर्तव्य निभाया | PM modi Mann ki Baat indian army dogs vida sophie

सहायक कमांडेंट मनोज कुमार सिंह ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी।

पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और 203 कोबरा के जवान उपकरणों द्वारा बैग की जांच करने पर बैग में 7 किलो आईडी और डेटोनेटर पाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद बड़ी सावधानी से उसे नष्ट कर दिया गया।

मौके पर मौजूद सीआरपीएफ कमांडेंट आर के सिंह, सहायक कमांडेंट मनोज कुमार सिंह, एचडीपीओ ओम प्रकाश 203 कोबरा की टीम अंगो थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार यादव, चुरचू थाना प्रभारी इंद्रदेव रजवार आदि शामिल थे।

Share This Article