रांची: घर में बिना बताए नई दिल्ली काम की तलाश में जा रही एक किशोरी को सीआरपीएफ जवान ने बचाया है।
जवान ने किशोरी को ट्रेन संख्या 2453 रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से बरकाकाना में यात्रा करते हुए पकड़ा।
उसके पास टिकट भी नहीं था। ना ही कोई पहचान पत्र था।
टीटी ने इस किशोरी को आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ को सौंप दिया।
आरपीएफ के जवान विजय कुमार यादव ने किशोरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह घर से बिना बताए ही निकल गई है और दिल्ली काम करने जा रही है। किशोरी ने अपना पता धुर्वा बताया।
कोच में अकेली बैठी सफर कर रही थी किशोरी
किशोरी कोच संख्या A2 के सीट संख्या 51 में अकेली बैठी सफर कर रही थी।
इसके बाद आरपीएफ के जवान ने किशोरी के पिता का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें फोन कर बताया कि उनकी बेटी आरपीएफ के बरकाकाना पोस्ट पर है।
रात तकरीबन 9 बजे किशोरी के पिता बरकाकाना पहुंचे। इसके बाद आरपीएफ ने किशोरी को उनके हवाले कर दिया।