न्यूज़ अरोमा दुमका: छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है।
घटना मंगलवार दोपहर की है। नगर थाना क्षेत्र शिवपहार चौक के निवासी राजकुमार दत्ता (28) जम्मू-कश्मीर में तैनात था। उसका जम्मू से छत्तीसगढ़ तबादला हो चुका था। चार दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था।
दो दिन पहले ही उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है और अभी वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। उसके एक डेढ साल बड़ी बेटी है।
पुलिस ने परिवारिक कलह में आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस जांच कर रही है। राजकुमार दत्ता वर्ष 2015 में सीआरपीएफ में नियुक्ति हुआ था।