चाईबासा में हुए IED ब्लास्ट में CRPF का एक जवान घायल

CRPF सूत्रों ने बताया कि घायल जवान CRPF शेषमणि बताया जा रहा है । वह मिर्जापुर का रहने वाला

News Desk
0 Min Read

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) जिले के गोइलकेरा थाना (Goilkera Police Station) क्षेत्र में IED ब्लास्ट में गुरुवार को CRPF का एक जवान घायल हो गया।

घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से रांची (Ranchi) लाया जा रहा है।

CRPF सूत्रों ने बताया कि घायल जवान CRPF शेषमणि बताया जा रहा है । वह मिर्जापुर का रहने वाला है।

Share This Article