रांची: चतरा जिले में भाकपा माओवादी और सुरक्षाबलों (Maoists and security forces) के बीच हुई मुठभेड़ में घायल CRPF जवान की मौत (Death) हो गयी।
CRPF जवान चितरंजन कुमार का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल (Medica Hospital) में चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार देर रात जवान की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही CRPF के अधिकारी गुरुवार को मेडिका अस्पताल पहुंचे और वहां से जवान का पार्थिव शरीर का RIMS के पोस्टमार्टम किया गय। श्रद्धांजलि देकर जवान के शव को पैतृक आवास बिहार के नालंदा भेज दिया जाएगा।
हेलीकॉप्टर से जवान को रांची लाया गया था
उल्लेखनीय है कि चतरा जिले के प्रतापपुर-कुंदा थाना क्षेत्र के सिकिद बलही जंगल में 18 सितम्बर को पुलिस और नक्सलियों (Police and Naxalites) में मुठभेड़ हुई थी।
यह मुठभेड़ भाकपा माओवादी संगठन (CPI Maoist Organization) के रीजनल कमिटी सदस्य अरविंद भुइयां और सब जोनल कमांडर मनोहर गंझू दस्ते के साथ हुई थी। मुठभेड़ में CRPF का जवान घायल हो गया था। उसे हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया था।