श्रीनगर: श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबल के दस्ते पर फायरिंग कर दी, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने आज दोपहर श्रीनगर शहर के नौगाम बाहरी इलाके में सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी की।
सूत्रों ने बताया, एक सीआरपीएफ जवान को इस हमले में पैर में चोट लगी है।
उसे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। आतंकवादियों की तलाश के लिए क्षेत्र को चारों तरफ से घेर दिया गया है।
किसी भी आतंकवादी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।