कोविड से मरने वाले CRPF जवानों को मिला शहीद का दर्जा

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: कोरोना कालखंड में अपने कर्तव्य को निभाते हुए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CRPF) ने अपने 80 जवानों को खोया है जिसे केन्द्रीय बल ने शहीद का दर्जा दिया है।

सीआरपीएफ के महानिदेशक ने बताया कि कोविड के कारण उनके 80 जवानों की मौत हुई।

सीआरपीएफ सभी को शहीद मानती है और उनके परिवार को भी शहीद जवानों के परिजनों की ही तरह सुविधाएं दी जायेंगी।

कोविड महामारी के विरुद्ध राष्ट्र-व्यापी जंग के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने सदैव अग्रिम मोर्चे पर डटे रहे।

इस दौरान उन्होंने अपनी ड्यूटी के तहत राष्ट्र को सुरक्षित रखते हुए गंभीर रूप से कोविड प्रभावित हॉटस्पॉट में लॉकडाउन का सही तरीके से पालन सुनिश्चित करवाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दौरान कोविड की चपेट में आने से 80 जवानों की मौत हो गई।

Share This Article