नई दिल्ली: छब्बीस जनवरी को राजपथ पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की झांकी पहली बार नजर आएगी।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता एम दिनाकरन ने बताया कि केंद्रीय बल के जवान झांकी में ठीक उसी तरह का चश्मा पहने दिखेंगे जिस तरह के चश्मे का इस्तेमाल संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना ने कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन के खिलाफ ऑपरेशन में किया था।
इस नाइट विजन युक्त चश्मे की मदद से जवान रात में भी देख सकते हैं। इसे नाइट विजन गॉगल्स कहा जाता है।
सीआरपीएफ के जवान आतंक और नक्सल निरोधी कार्रवाई में इसका इस्तेमाल करते हैं।
यह पहली बार होगा जब भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल युद्ध गैजेट का प्रदर्शन करेगा। इस चश्मे को ”नाइट विजन का राजा” भी कहा जाता है।
विशेष रूप से सुसज्जित ये चश्मे रात में कमांडो को 120 डिग्री की दृष्टि प्रदान करते हैं। मानो जैसे वे खुली आंखों से देख रहे हों।