नई दिल्ली: केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CRPF) के 84वें स्थापना दिवस यानी CRPF Day पर आयोजित होने वाली परेड इस बार नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर (Jagdalpur) में आयोजित होगी।
इसी को लेकर आजादी के 75वें महोत्सव में CRPF की 75 महिला बाइकर, दिल्ली के इंडिया गेट (India Gate) से लेकर छत्तीसगढ़ तक की 1848 किलोमीटर की दूरी 16 दिन में तय करेंगी।
9 मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा
CRPF ने यह जानकारी देते हुए बताया कि India Gate से 9 मार्च को CRPF महिला डेयरडेविल्स दस्ते (Women’s Daredevils Squad) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
ये महिला बाइकर दस्ता आगरा, ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल, नागपुर, भांद्रा, रायपुर और कोंडागांव होते हुए जगदलपुर पहुंचेगी। ये बाइकर्स महिलाओं को आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कई तरह के संदेश देंगी।
नक्सलियों का प्रभाव कम करने में CRPF की बड़ी भूमिका
दरअसल देश की आजादी के 75वें साल में भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रही है। इसके तहत देश में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
ये समारोह 15 अगस्त, 2023 तक जारी रहेंगे। इसी के तहत CRPF की 75 महिलाओं का दस्ता, नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ (Delhi to Chhattisgarh) के जगदलपुर तक की दूरी तय करेगा।
पिछले साल CRPF Day की परेड जम्मू में आयोजित की गई थी
पहली बार CRPF का स्थापना दिवस समारोह (Foundation Day Celebrations) नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगदलपुर में 25 मार्च को आयोजित होगा। पिछले साल CRPF Day की परेड जम्मू में आयोजित की गई थी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर में परेड की सलामी ले सकते हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार व अन्य राज्यों में नक्सलियों का प्रभाव कम करने में CRPF की बड़ी भूमिका रही है।