कच्चा तेल 95 डॉलर प्रति बैरल पार, पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर

News Alert

नई दिल्ली: International market (अंतरराष्ट्रीय बाजार) में कच्चे तेल के दाम (Crude oil Price) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। कमजोर मांग की संभावनाओं के बीच हफ्ते के पहले दिन क्रूड 95 डॉलर प्रति बैरल के पार कारोबार कर रहा है।

हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल वेबसाइट (Indian Oil Website) के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 87.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव बिक रहा है

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.63 डॉलर यानी 0.66 फीसदी घटकर 95.14 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (US West Texas Intermediate) क्रूड भी 0.45 डॉलर यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 87.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव बिक रहा है।