उधर कच्चे तेल का बढ़ा दाम, इधर चंद दिनों में ₹20 लीटर डीजल की बढ़ी कीमत

बढ़ती कीमतों के बीच शेल इंडिया ने हफ्ते भर से भी कम समय में डीजल की कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है

News Aroma Media
3 Min Read

Crude Oil Prices: महंगाई की मार से आम जनता बेहाल है। फल, दाल, सब्जियां इन सब के दाम कम हुए नहीं की कच्चे तेल ने भी अपने भाव (Crude oil Price) बढ़ा लिए।

बढ़ती कीमतों के बीच शेल इंडिया ने हफ्ते भर से भी कम समय में डीजल की कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों (Petroleum Companies) ने लगातार 18वें महीने में भी कीमतों पर लगाम लगाई हुई है।

उधर कच्चे तेल का बढ़ा दाम, इधर चंद दिनों में ₹20 लीटर डीजल की बढ़ी कीमत-On the other hand, the price of crude oil increased, on the other hand, the price of diesel increased by ₹ 20 liter in a few days.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल पिछले कई दिनों से 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है। कच्चे तेल में लगातार बढ़ोतरी के कारण दुनिया की दूसरी बड़ी तेल एवं गैस कंपनी शेल की इंडियन यूनिट (Indian Unit) ने पिछले हफ्ते ईंधन कीमत में हर रोज चार रुपये की बढ़ोतरी की।

दक्षिण एवं पश्चिम भारत में खास मौजूदगी रखने वाली शेल इंडिया (Shell India) से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद उसके पेट्रोल पंपों पर डीजल के दाम मुंबई में 130 रुपये और चेन्नई में 129 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उधर कच्चे तेल का बढ़ा दाम, इधर चंद दिनों में ₹20 लीटर डीजल की बढ़ी कीमत-On the other hand, the price of crude oil increased, on the other hand, the price of diesel increased by ₹ 20 liter in a few days.

दाम बढ़ने का कारण

डीलरों (Dealers) का कहना है कि शेल के पेट्रोल पंप पर डीजल के दाम में चार रुपये प्रति लीटर की एक और बढ़ोतरी होने वाली है। ऐसा होने पर मुंबई में बृहस्पतिवार को डीजल के दाम 134 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच जाएंगे।

इस बारे में संपर्क किए जाने पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, शेल इंडिया डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि करती है, हम अपने ग्राहकों की परेशानियों को समझते हैं लेकिन हमें बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के चलते डीजल की कीमतें बढ़ाने का फैसला करना पड़ा है।

हालांकि, देश के अधिकांश हिस्से में सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल पंपों की ही बहुतायत होने से ग्राहकों को अभी पुरानी दर पर ही डीजल एवं पेट्रोल (Diesel and Petrol) मिल रहे हैं। इन कंपनियों के कुल 79,204 पेट्रोल पंप देशभर में मौजूद हैं।

उधर कच्चे तेल का बढ़ा दाम, इधर चंद दिनों में ₹20 लीटर डीजल की बढ़ी कीमत-On the other hand, the price of crude oil increased, on the other hand, the price of diesel increased by ₹ 20 liter in a few days.

पेट्रोल के दाम

Diesel के साथ-साथ शेल इंडिया (Shell India) के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमतें भी तेजी से बढ़ी है। शेल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल का भाव 117-118 रुपये प्रति लीटर चल रहा है।

आपको बता दें कि शेल के देशभर में 346 पेट्रोल पंप हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल वितरक कंपनियों के पेट्रोल पंप पर डीजल एवं पेट्रोल के भाव इससे कहीं कम हैं। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों (Government Petroleum Companies) के पेट्रोल पंप पर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये जबकि चेन्नई में 102.63 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply