मुंबई: क्रूज शिप पर हाई-प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी मामले में मुंबई के स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने शनिवार को सात आरोपियों को जमानत दे दी। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार किए गए 20 में से 12 आरोपियों को अब तक जमानत मिल चुकी है।
स्पेशल कोर्ट ने जिन सात आरोपियों को जमानत दी है उनमें- नुपुर सतीजा, गोमित चोपड़ा, गोपालजी आनंद, समीर सहगल, मानव और भास्कर अरोड़ा शामिल हैं।
इस सभी आरोपितों ने स्पेशल कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। जज वीवी पाटिल ने इन आरोपियों की जमानत पर फैसला सुनाया।
स्पेशल कोर्ट ने इससे पहले 26 अक्टूबर को मामले के आरोपियों- मनीष राजगढ़िया और अविन साहू को जमानत दी थी। इसके बाद 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चंट और मुनमुन धामेचा को जमानत देने का आदेश दिया था।
उल्लेखनीय है कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई से गोवा जा रही कार्डिलिया द इम्प्रेश क्रूज शिप पर 2 एवं 3 अक्टूबर की दरमियानी रात को छापेमारी की थी।
इस मामले में अब तक आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा और दो विदेशी नागरिकों समेत 20 आरोपित गिरफ्तार गिए जा चुके हैं। इनमें से 12 आरोपितों को जमानत मिल चुकी है, जबकि 8 आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं।