चेपॉक में सीएसके और केकेआर का मैच बना खास, सुनील गावस्कर ने अपनी शर्ट पर धोनी से लिया ऑटोग्राफ

सोशल मीडया पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस Video में आप देख सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी, सुनील गावस्कर को उनकी T-Shirt पर ऑटोग्राफ देते हुए दिख रहे हैं।

News Aroma Media
2 Min Read

IPL 2023 : IPL 2023 अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। 70 में से 61 लीग मैच खेले जा चुके हैं। Tournament का 61वां लीग चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Chennai Super Kings and Kolkata Knight Riders) के बीच Chepauk में खेला गया, जिसमें KKR विजयी रही।

इस मैच के बाद कुछ बेहद ही खास पल देखने को मिले। चेपॉक (Chepauk) में फैंस के अंदर धोनी के लिए प्यार दिखाई दिया। इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बीच मैदान में महेंद्र सिंह Dhoni का फैन बनकर उनसे ऑटोग्राफ (Autogarph) लिया।

चेपॉक में सीएसके और केकेआर का मैच बना खास, सुनील गावस्कर ने अपनी शर्ट पर धोनी से लिया ऑटोग्राफ-CSK and KKR match in Chepauk became special, Sunil Gavaskar took Dhoni's autograph on his shirt

दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को लगाया गले

सोशल मीडया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस Video में आप देख सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी, सुनील गावस्कर को उनकी T-Shirt पर ऑटोग्राफ देते हुए दिख रहे हैं।

इस Moment के बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे को गले लगाते हैं। यह पूरा Moment बड़ा ही खास था। सुनील गावस्कर ने खुद धोनी से ऑटोग्राफ (Autograph)  मांगा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

चेपॉक में सीएसके और केकेआर का मैच बना खास, सुनील गावस्कर ने अपनी शर्ट पर धोनी से लिया ऑटोग्राफ-CSK and KKR match in Chepauk became special, Sunil Gavaskar took Dhoni's autograph on his shirt

गावस्कर ने धोनी को बताया सदियों का खिलाड़ी

पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने महेंद्र सिंह धोने के बारे में बात भी की। उन्होंने धोनी को सदियों का खिलाड़ी बताया। सुनील गावस्कर ने कहा, “MS धोनी जैसे खिलाड़ी सदी में एक बार आते हैं।”

TAGGED:
Share This Article