IPL 2023 : चेन्नई की टीम (Chennai team) के पांचवी बार IPL की ट्रॉफी को जीतने के बाद, CSK के मालिक एन. श्रीनिवासन और टीम मैनेजमेंट (N. Srinivasan and Team Management) के लोग ट्रॉफी लेकर चेन्नई के तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirumala Tirupati Balaji Temple) पहुंचे।
इस Trophy को मंदिर में पूजा के लिए ले जाया गया था। मंदिर के पुजारियों ने परंपरागत तमिल रीति-रिवाज के साथ ट्रॉफी की पूजा (Trophy Worship) की।
Trophy को भगवान तिरुपति के चरणों में रखा गया। इसका एक वीडियो भी वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस पूजा के दौरान चेन्नई टीम का कोई भी खिलाड़ी मंदिर में मौजूद नहीं था।
यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था
चेन्नई की टीम (Chennai team) ने गुजरात को हराकर पांचवी बार IPL Trophy को जीता है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब CSK मैनेजमेंट ने IPL ट्रॉफी को मंदिर में ले जाकर पूजा की हो। CSK जब भी IPL ट्रॉफी जीतती है तो यह पूजा की जाती है।
2023 में IPL का फाइनल मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच हुआ था। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया था। फाइनल मुकाबला 28 मई को होना था लेकिन बारिश की वजह से यह मैच सोमवार को Reserve Day पर खेला गया था।
चेन्नई की टीम ने इससे पहले साल 2010, 2011, 2018, 2021 में ट्रॉफी को अपने नाम किया
इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई की टीम ने गुजरात को हराकर IPL Trophy को जीता था। चेन्नई ने इस मैच को आखिर बॉल पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चौके के साथ जीता था।
चेन्नई की टीम ने इससे पहले साल 2010, 2011, 2018, 2021 में ट्रॉफी को अपने नाम किया है। चेन्नई की टीम हर बार MS धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में ही चैंपियन बनी है।